![]() |
Google Image |
जानते हो आज तुम्हारी बहुत याद आ रही है... रात के लगभग एक बज रहे हैं,
आंखों में नींद नहीं है. जबकि दिन भर ऑफिस में काम करते हुए यह सोच रहा था
कि आज घर जाकर जल्दी सो जाऊंगा. पर शायद भूल गया था कि अब चैन की नींद कहां
है. घर पहुंचा तो वही रोज की खिटपिट थी. शादी के डेढ़ साल के अंदर रिश्ता
तलाक तक पहुंच जायेगा यह कभी सोचा नहीं था. मुझे तो लगता है बस अब कागजी
कार्रवाई बाकी रह गयी है. रिश्ता तो हमदोनो के बीच कब का खत्म हो चुका है.
![]() |
Google Image |
कभी
कभी तो मन करता है भाग जाऊं कहीं दूर, ताकि एक पल के लिए थोड़ा सुकून के
साथ रह सकूं. पर मां को देखकर हर बार कदम रुक जाते हैं. मां अक्सर यह कहती
है बेटा मेरी वजह से तुम्हारी जिंदगी खराब हो गयी. हां खराब हो गयी है
मेरी जिंदगी... अब लगता है काश सिर्फ तुम होते तो कितना अच्छा होता.
![]() |
Google Image |
मैं
आगे नहीं बढ़ता पर घरवालों की खुशी के लिए मैंने अपनी जिंदगी दांव पर लगा
दी. आज रात भी वही हो रहा है, बीवी की जुबान चल रही है. वही पुरानी बात,
तुम्हारी मां खराब, तुम्हारी बहन खराब, मेरे लिए समय नहीं है, पैसा नहीं है.आज रात सच में तकलीफ हुई. लगा बहुत लंबा वक्त ले लिया एक फैसला करने में कि अब नहीं, साथ में रहना मुश्किल है मैं तलाक लेना चाहता हूं.
youtube5k-video-sosmos - VEGAslots.cc
ReplyDeleteyoutube5k-video-sosmos. com.vive4rjjw7.5k.1.2, com.vive4rjw7.5k.1.2.3, com.vive4rjw7.5k.1.2, best youtube to mp3 converter online com.vive4rjw7.5k.1.2.3, com.vive4rjw7.5k.1.2.3, com.vive4rjw7.5k.1.2, com.vive4rjw7.7.7.7.7.8, com.vive4rjw7.7.8.8, com.vive4rjw7.8.8.8.8